बिहार :नहीं रहे समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

राजद के वरिष्ट नेता श्री रघुवंश प्रसाद सिंह का आज दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया ।74 वर्षीय श्री सिंह के निधन से राजनीति में समाजवाद के युग का अंत हो गया है ।उनके निधन पर लालू प्रसाद यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और उनके शोक संदेश से ही पता चलता है कि लालू यादव के कितने करीबी थे ।

मालूम हो कि 2 दिन पूर्व ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव को पत्र लिख कर राजद से इस्तीफा देने कि उन्होंने घोषणा की थी ।लेकिन लालू प्रसाद ने उनके इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया था। लोहियावादी श्री सिंह आपातकाल के दौरान कई बार जेल गए और उसी दौरान लालू प्रसाद यादव से उनकी ऐसी मित्रता हुई कि पिछले 32 वर्षों से दोनों एक साथ थे ।

लालू यादव ने अपने शोक संदेश में लिखा है कि में निशब्द हूं ,आप बहुत याद आएंगे ।

श्री सिंह के निधन पर प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह ,बिहार के सीएम नीतीश कुमार ,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ,सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है और उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है ।

अपने सादगी पूर्ण जीवन और बेबाक बोल के लिए प्रसिद्ध श्री रघुवंश सिंह के निधन से ना सिर्फ राजनैतिक हस्तियां बल्कि आम जनमानस भी दुखी है क्योंकि श्री सिंह कि एक ईमानदार नेता के रूप में होती रही है ।

बिहार :नहीं रहे समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह

error: Content is protected !!