किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित वार्ड नंबर 03 में कच्ची सड़क बदहाल है।जिससे स्थानीय ग्रामीणों एवं इस सड़क होकर दर्जनों गाँव के लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
ज्ञात हो कि हवाकोल,खजूरबाड़ी,गम्हरिया,गोड़िया हाट, बगुलाहगी,कमाती, दर्जन टोला, हाथीलदा,कलियागंज,चैनपुर, बेतबाड़ी ठाकुर टोला,मंडल टोला आदि सहित दर्जनों गाँव के लिए महत्वपूर्ण सड़क है।फिर भी इस सड़क पर किसी की ध्यान नहीं है।लोग बदहाल सड़क से आवागमन करने पर विवश हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बार बार मिल कर इस सड़क को पक्की सड़क बनाने की गुहार लगाई गई।लेकिन किसी ने इस कच्ची सड़क पर ध्यान नहीं दे रहें हैं।
स्थानीय ग्रामीणों में गंगा प्रसाद मंडल,राज कुमार मंडल,चमनलाल मंडल,सगुन लाल मंडल,जगदीश ठाकुर,रेशम ठाकुर, सीताराम ऋषिदेव,सुरेश मंडल,सतीश मंडल,रामफल मंडल,अशोक ठाकुर, जीतन ऋषिदेव,बिजलु ऋषिदेव ने हवाकोल के वार्ड नंबर 03 की बदहाल सड़क पर पक्कीकरण कार्य करने की मांग प्रसाशन से की है।