समिति बच्चियों को देगी निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा।
किशनगंज / घनश्याम सिंह
रविवार को प्रखंड क्षेत्र के पिपला गांव में राजवंशी विकास समिति के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन कर 2020 मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए राजवंशी बच्चियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सिंघीमारी, धनतोला, हारिभिट्ठा,पदमपुर आदि गांव से मैट्रिक परीक्षा पास कुल 14 राजवंशी समाज की लड़कियों को विकास समिति के सदस्यों ने परम्परागत गमछा ओढ़ाकर एवं उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रोत्साहित पाने वालों में अनुपमा सिंह,अनिशा कुमारी,अस्मिता कुमारी, निकिता कुमारी,कंचन कुमारी,अंजलि कुमारी,,सुष्मिता कुमारी, कुशिला, तपश्या कुमारी,हेलन कुमारी,सुभद्रा कुमारी,जयंती कुमारी, नूतन कुमारी,सुनीता सिंह के नाम शामिल है। जिन्हें 2020 मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास किया है।

कार्यक्रम में उपस्थित समिति के राष्ट्रीय
प्रवक्ता बम भोला,कोषाध्यक्ष सुनील कुमार एवं अन्य वक्ताओं ने अपना विचार रखते हुए सभी बच्चियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारा राजवंशी समाज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा रहा है। पर हाल के वर्षों में शिक्षा पर विशेष जोर दिए जाने पर कम संसाधन के बाबजूद हमारे घर के बच्चें पढ़ाई में बेहतर करने लगे हैं। जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है। इसका श्रेय न केवल अभिभावकों एवं कोचिंग सेंटर चलाने वाले हमारे शिक्षक भाईयों को जाता है। बल्कि हमारे समाज के बच्चें भी पढाई में मेहनत करने लगे है।
समिति ने ऐसे सभी लड़कियों को निःशुल्क बेसिक कंप्यूटर शिक्षा दिए जाने की बात कहा। वही कार्यक्रम में इसके अलावे समिति सदस्यों ने आने वाले दिनों में विभिन्न सामाजिक कार्य करने जैसे महिला शिक्षा पे जोर, कृषि कार्य के वैज्ञानिक तरीके से करने की पहल आदि पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम प्रदेश उपसचिव परिमल सिंह , कोषाध्यक्ष सुनील सिंह,कानूनी सलाहकार बसन्त सिंह,दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष ज्योति कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नंद लाल सिंह आदि शामिल थे। वही पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन मीडिया प्रभारी मनोज सिंह ने बखुबी किया।