किशनगंज :विधायक तौसीफ आलम ने किया 16 सड़कों का शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

विधायक तौसीफ आलम ने रविवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग पंचायतों में 16  सड़कों का विधिवत फीता काटकर शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सर्वांगीण विकास हो रही है। सड़क,बिजली, स्वास्थ्य,शिक्षा और शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध कराने को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं।

आने वाले दिनों में बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं हर जगह उपलब्ध हो, इसके लिए तमाम योजनाएं धरातल पर उतर रही है।उन्होंने बताया चिल्हनियाँ पंचायत अंतर्गत सुहिया से आमबाड़ी तक लगभग 1.2 किलोमीटर लागत राशि 68 लाख,पुरन्धा से गढ़ीटोला खजूरबाड़ी तक लागत राशि 2 करोड़ 79 लाख,कुवाड़ी से ठौआपाड़ा तक लागत राशि 1 करोड़ 70 लाख,मटियारी पंचायत अंतर्गत कब्रिस्तान से खर्रा तक 2.2किलोमीटर लागत राशि 2 करोड़ 27 लाख,टेढ़ागाछ REO सड़क से बैसा टोली तक लागत राशि 1 करोड़ 49 लाख,कालपीर बीबीगंज पंचायत अंतर्गत पीपरा से बैसा टोली तक लागत राशि 2 करोड़ 5 लाख की है।

सभी सड़कों पर निर्माण कार्य बहुत जल्द होगी।शिलान्यास किये गये सभी सड़कों के निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति मिल गयी है।समाचार प्रेषण तक विधायक के सौजन्य से 7 सड़कों का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हो गया था।शेष सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम प्रगति पर था।सड़क के शिलान्यास से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गयी।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि डॉ० रफीक आलम,जिला परिषद सदस्य श्यामलाल राम, मुखिया कल्पना देवी,मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार, सरपंच दीपलाल मांझी, भीमदेव सिंह, राम नारायण विश्वास,खेमलाल मंडल,सतीलाल मंडल,दुर्गानन्द झा,पूर्व जिला परिषद शौकत अली,कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश गिरी, महबूब आलम,मुश्ताक समसी,जहरुल हक,मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली, मुखिया नजामउद्दीन,मुखिया नाजिर हयात सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

किशनगंज :विधायक तौसीफ आलम ने किया 16 सड़कों का शिलान्यास

error: Content is protected !!