Search
Close this search box.

किशनगंज :एसएसबी ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / पौआखाली/रणविजय

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के समवाय कद्दूभिट्ठा के जवानों ने मंगलवार को पौआखाली रेलवे स्टेशन परिसर के समीप संभावित मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को पकड़ने में सफलता पायी है, जिन्हे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया है. इस संबंध में एसएसबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि वाहिनी को गुप्त सूचना मिली कि बी समवाय कद्दूवीटा के क्षेत्र पौआखाली रेलवे स्टेशन के आस पास अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी की जानी है।

,एसएसबी ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार सूचना प्राप्ति के बाद स्वर्णजीत शर्मा, कमान्डेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन पर बी समवाय कद्दूवीटा के जवानों का त्वरित कार्यवाही दल तैयार किया गया और त्वरित कार्यवाही करते हुए दल घटना स्थल पर पहुँच गया. विशेष त्वरित कार्यवाही दल ने घटना स्थल पर पहुँचने के बाद देखा कि भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 124 से लगभग 10 किमी.भारत की ओर पौआखाली रेलवे स्टेशन के समीप समय लगभग 10:53 बजे दो व्यक्ति मोटर साईकल से आ रहे हैं जो दल को देखते ही भागने लगे.

जवानों द्वारा उन्हें पीछाकर पकड़ लिया गया और तलाशी लेने पर उनके पास से 48.62 ग्राम मिथाइलीनडाइऑक्साएम्फ़ैटेमन (MDMA) पदार्थ बरामद किया. इसके बाद दोनों को बरामद पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर तस्करों ने अपना नाम इम्तियाज आलम, उम्र 30, पिता तौसीफ आलम, निवासी ग्राम भातगाँव थाना पौआखाली, डाकघर सराईकुरी, जिला किशनगंज तथा नौसाद आलम उम्र 34, पिता नुरूद्दीन शेख, निवासी ग्राम कमाती, डाकघर ताराबाड़ी, पुलिस थाना गंधर्वडांगा, जिला किशनगंज बताया है.

मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण दोनों को आवश्यक कागजी कार्यवाही के पश्चात प्राप्त मादक पदार्थ, मोटर साईकल (हीरो ग्लैमर) इंजन नंबर JA06EJG9D20658, एक मोबाईल फोन रियलमी और पॉकेट वैट मशीन के साथ पौआखाली थाना को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.

वहीं मामले में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गौरतलब हो कि हाल के दिनों में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एसएसबी की लगातार कार्रवाई से सीमाक्षेत्र के तस्करों में हड़कंप मचा है.

किशनगंज :एसएसबी ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार

× How can I help you?