एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर रहा था
हे प्रभु, न्याय करो. हे प्रभु,
न्याय करो.हमेशा भाई-भाई को
बिछड़ते देखा है कुम्भ में . कभी
पति-पत्नी पर भी ट्राई करो
……………………..
संता- आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया
बंता – फिर?
संता – फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का
एक्सीडेंट हो गया।
साला हमसे पंगा
……………………..
संता बंता के घर खाना खा रहा था।
बंता – यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?
संता – जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा,
क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो
Post Views: 319