पटना/संजीव तिवारी
बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 5024 करोड़ रुपये की लागत से 217 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया । सीएम ने बंगरा घाट पुल का ऑनलाइन उद्घाटन किया और इस मौके पर उन्होंने कहा कि बंगरा घाट पुल से अब बाढ़ का खतरा कम होगा साथ ही दियारा इलाके का विकास होगा।
सीएम ने कहा कि सारनाथ और वैशाली सीधे जुड़ जाएंगे और नेपाल जाने में लोगो को आसानी होगी । सीएम ने इस मौके पर विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले सड़कों की हालत दयनीय थी2005 से पहले क्षेत्र में पैदल चलना भी मुश्किल था ।

लेकिन हमारी सरकार में सड़क निर्माण के साथ रखरखाव पर जोर दिया जा रहा है और गांव-गांव में सड़कों का निर्माण हो रहा है ।सीएम ने कहा कि सड़कों के कारण राज्य में तेजी से विकास हुआ और आगे मौंका मिलेगा तो और ज्यादा विकास करेंगे ।सीएम ने कहा कि सड़क,सुरक्षा और स्वास्थ्य में सुधार हुआ है ।
अब राज्य में क्वालिटी सड़क बनाने का लक्ष्य है । सीएम ने कहा कि नई पीढ़ी को बताना जरूरी है कि हमने कितना काम किया है ।सीएम ने कहा कि काम करेंगे तो लोगों को बताना जरूरी है नहीं तो लोग भुल जाते है । सीएम ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना फैला है कोराना से बचने के लिए जो भी संभव है किया जा रहा है ।
सीएम जानकारी देते हुए कहा कि गंगा कोसी और सोन नदी पर पुल बन रहा है और कई पुलों का आने वाले दिनों में उद्घाटन होगा । सीएम ने कहा बिहार में प्रतिव्यक्ति आय बढ़ी है लोगों का विकास हुआ है वहीं गंडक नदी पर भगवान बुद्ध के नाम पर पहला पुल बना है ।बिहार में कही से भी 5 घंटे में पहुंचने का लक्ष्य है जिसे पूरा करने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है ।इस मौके पर उप मुख्य मंत्री सुशील मोदी , पथ निर्माण मंत्री श्री नंद किशोर यादव,सांसद राजीव प्रताप रूड़ी सहित तमाम अधिकारी एवं अन्य लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे ।