अररिया /अरुण कुमार
बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम 5 दिवसीय सीमांचल दौरा को लेकर पटना से किशनगंज जाने के क्रम में फारबिसगंज नेशनल हाइवे पर कुछ देर रुके। जहा एनएसयूआई के कार्यकताओं ने फूल माला व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया ।
इस मौके पर मंत्री ने बताया की सरकार के द्वारा दिए गए फंड व मुखिया और जिला परिषद के द्वारा किए गए कार्यों को देखने के लिए सीमांचल का दौरा कर रहे है ।इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मुमताज़ सलाम, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव करण कुमार पप्पू, मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी,राजद के नगर अध्यक्ष बेलाल अली, शोएब आलम, अनीस, वसीम अंसारी, नीरज यादव, बबलु चौहान, गोरी लाल दास, नितिस सिंह,सद्दाम अंसारी, राजेश झा, आशीष सिंह, सद्दाम आलम, इमामुल हक आदि मौजूद रहे।
Post Views: 171