किशनगंज /प्रतिनिधि
बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से राजद विधायक अंजार नईमी ने दो सड़को का विधिवत शिलान्यास किया। मालूम हो की दारुल उलूम से मार्केट सड़क एवं एक अन्य सड़क का शिलान्यास विधायक के द्वारा किया गया। वही गुरुवार को दो अन्य सड़को का शिलान्यास किया जाएगा ।विधायक अंजार नईमी ने कहा की दस करोड़ की लागत से चार मुख्य सड़कों का निर्माण करवाया जायेगा जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।

सड़कों के शिलान्यास से आम जनों में उत्साह का माहौल देखा गया। श्री नईमी ने कहा की मुझे इस बात की ख़ुशी है कि चुनाव में किए गए वादे पूरे हो रहे है l समारोह मे पुर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी , मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वासीकुर रहमान , अहरार आलम , संजय भारती, बंटी सिंहा इफ्तेखार व अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे l
Post Views: 144