आत्म निर्भर भारत नीति के तहत निर्मित पहले एमसीए बार्ज को मुंबई में आईएनएस तूणीर पर किया गया तैनात 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:भारत सरकार की “आत्मनिर्भर भारत” नीति  के तहत निर्मित, 8 एक्स मिसाइल और गोला बारूद (एमसीए) बार्ज को आईएनएस तूणीर के कमांडिंग ऑफिसर कमोडोर इफ्तिखार आलम की उपस्थिति में भारतीय नौसेना को सौंपा गया । रक्षा मंत्रालय द्वारा बताया गया की भारतीय शिपिंग रजिस्टर (आईआरएस) वर्गीकरण नियमों के अनुसार 30 साल की सेवा जीवन देने के लिए बार्ज का निर्माण किया गया है। 

स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त सभी प्रमुख/सहायक उपकरणों के साथ, बार्ज रक्षा मंत्रालय की “मेक इन इंडिया” पहल का गौरवशाली ध्वजवाहक है।

रक्षा मंत्रालय द्वारा बताया गया कि एमसीए बार्ज के बेड़े में शामिल होने से जेटी और बाहरी बंदरगाहों पर भारतीय नौसेना के जहाजों की आवाजाही और माल/गोला-बारूद की उतार-चढ़ाव की सुविधा से परिचालन मिशनों के प्रति भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता में मदद मिलेगी।गौरतलब हो की इस बार्ज का निर्माण मेसर्स सिकोन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम के द्वारा किया गया है।

[the_ad id="71031"]

आत्म निर्भर भारत नीति के तहत निर्मित पहले एमसीए बार्ज को मुंबई में आईएनएस तूणीर पर किया गया तैनात 

error: Content is protected !!