किशनगंज: कटाव से नदी के गर्भ में समाहित हुए कई मकान, कटाव पीड़ित 09 परिवारों के बीच प्लास्टिक वितरण किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित संथाल टोला देवरी में 09 परिवारों का घर रेतुआ नदी के कटाव के चपेट में आने से शुक्रवार को मकान सहित सारा सामान नदी में समा गया।ज्ञात हो कि पीड़ित परिवारों ने विगत कई वर्षों से आदिवासी समुदाय की बस्ती को रेतुआ नदी के कटाव से बचाने के लिए कटाव रोधी की मांग प्रशासन से की जा रही थी ।

लेकिन यहाँ किसी ने कटाव रोधी कार्य नहीं कराया जिसके कारण इस वर्ष पहली बार आई बाढ़ में एक साथ 09 परिवारों का घर सारा सामान सहित नदी में समा गया।सभी विस्थापित परिवारों ने नजदीक के प्राथमिक विद्यालय देवरी खास में रह रहा है।

शनिवार को राजस्व कर्मचारी ने संबंधी वार्ड सदस्य प्रतिनिधि धनेश्वर सिंह के द्वारा कटाव पीड़ित परिवारों में बाबू राम वासकी,रवि वासकी, सोम सोरेन,तालू मुर्मुर,श्रीमति हेम्ब्रम,मु०लुवानी हासदा, सूरज राम,विनोद राम,सोम हासदा के बीच प्लास्टिक वितरण किया गया है।विस्थापित पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।

किशनगंज: कटाव से नदी के गर्भ में समाहित हुए कई मकान, कटाव पीड़ित 09 परिवारों के बीच प्लास्टिक वितरण किया गया

error: Content is protected !!