डेस्क:पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के आज परिणाम घोषित किए जाएंगे। उसके लिए सुबह आठ बजे से मतों की गिनती जारी है। कई मतगणना केंद्रों पर पुलिस के साथ झड़प के मामले सामने आए है ।मालूम हो की हावड़ा में मतगणना केंद्र जबरन घुसने की कोशिश के बाद पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने का मामला सामने आया है।
इस बीच पश्चिम बंगाल के गवर्नर सी बी आनंद बोस ने पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है ।दिल्ली दौरे से वापस कोलकाता पहुंचे गवर्नर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की कानून तोड़ने वालो के खिलाफ सख्ती से कारवाई करेंगे और उपद्रव करने वाले उस दिन को कोसेंगे जब वो पैदा हुए थे। उन्होंने कहा की बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी रहेगी।
श्री बोस ने कहा उपद्रव को प्रश्रय देने वाले सभी अधिकारियों और विधि व्यवस्था को खराब करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। गौरतलब हो की श्री बोस ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पंचायत चुनाव में हुए हिंसा से अवगत करवाया है ।वही आज पंचायत चुनाव के नतीजे आने वाले है।