पुलिस ने 12 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा


टाउन पुलिस ने 12 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर सिलीगुड़ी से आ रही ड्ब्ल्यू बी 63 ए 8688 नंबर के बस की तलाशी लेने पर पुलिस को सफलता हाथ लगी। तस्कर गांजे की खेप को सिलीगुड़ी से किशनगंज के रास्ते कटिहार ले जा रहा था।

कटिहार जिले के भैंसबांधा निवासी इकरामुल हक और बलिया बैलोन निवासी मो नजरुल विगत कई दिनों से गांजा तस्करी के धंधे में लिप्त था। नजरुल दिब्यांग होने का फायदा उठाकर गांजा तस्करी करता था। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध टाउन थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।उक्त कारवाई में SI शाहनवाज खान,ALTF प्रभारी संजय यादव,दीपक कुमार,राजा बाबू सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।

[the_ad id="71031"]

पुलिस ने 12 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!