डेस्क:चक्रवात बिप्रजॉय का असर गुजरात में दिखने लगा है। मालूम हो की आज संध्या समय चक्रवात सौराष्ट्र एवं कच्छ में लैंडफाल करेगा। चक्रवात की वजह से 5 दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है ।वही द्वारकाधीश मंदिर को आज श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है ।
प्रशासन के द्वारा लोगो को घरों से बाहर ना निकलने की अपील की गई है ।अहमदाबाद के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है ।हवाओ की वजह से मिट्टी से बने घरों को नुकसान पहुंचा है ।मौसम विभाग के मुताबिक 115 से 125 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है ।
चक्रवात की वजह से नुकसान कम से कम हो उसके लिए एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,आर्मी सहित अन्य एजेंसियां बीते कई दिनों से लोगो को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने में जुटी हुई है।अभी तक करीब 47 हजार लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है ।
मौसम विभाग के मुताबिक संध्या 4 से 5 बजे के बीच चक्रवात तट से टकराएगा ।मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ,स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया सहित अन्य मंत्री और नेता हालात पर नजर बनाए हुए है ।