12 वीं बटालियन एसएसबी व ग्रामीणों के बीच समन्वय बैठक आयोजित,कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

इंडो-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात 12 वीं बटालियन एसएसबी द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गई।जिसमें एसएसबी व स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।बुधवार को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता एसएसबी माफी टोला ए कंपनी मुख्यालय के इंस्पेक्टर विद्या प्रकाश ने की। आपसी समन्वय को लेकर एसएसबी व ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।

जिसमें कहा गया कि भारत- नेपाल की खुली सीमा पर पहरेदारी एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ- साथ तस्करी पर रोक लगाना भी अत्यंत आवश्यक है। खासकर असामाजिक तत्वों के द्वारा गलत मैसेज दोनों देशों के नागरिकों के बीच फैलाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उससे बचने की जरूरत है साथ ही नेपाल में खाद यूरिया की तस्करी पर बिल्कुल रोक लगाने के लिए ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है।

आपसी सद्भाव बनी रहे इसपर ध्यान देने की जरूरत है। मौके पर एएसआई रमेश चंद्र नगरकोटी, एचसी जीडी अंकित सिंह तोमर, सिटी जीडी अमरेश कुमार झा, वार्ड सदस्य विजय हरिजन, श्याम प्रसाद सिंह,भागवत हरिजन, सत्यनारायण सिंह, मंजूर आलम, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कवर लाल, अशोक कुमार, अब्दुल, रामचंद्र शर्मा, सहित अन्य ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व एसएसबी के जवान मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

12 वीं बटालियन एसएसबी व ग्रामीणों के बीच समन्वय बैठक आयोजित,कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

error: Content is protected !!