किशनगंज/प्रतिनिधि
महा जनसंपर्क अभियान के निमित्त दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने बुधवार को पोठिया प्रखंड के अलग-अलग स्थानों का भ्रमण कर लोगों से सीधा संवाद किया । केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री सर्वप्रथम धूमनिया स्थित दफ्तरी चाय बागान पहुंचे जहा उन्होंने ऐतिहासिक दुर्गा माता मंदिर में पूजा अर्चना की तत्पश्चात चाय किसानों और मजदूरों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हुए । श्री चौधरी ने दफ्तरी चाय बागान के डायरेक्टर युवा उद्यमी सुनील दफ्तरी को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । यहां से श्री चौधरी मिर्जापुर पंचायत कैथल डांगी आदिवासी टोला पहुंचे जहा आदिवासी नृत्य एवं परंपरागत तरीके से उनका भव्य स्वागत हुआ।आदिवासी समाज के ग्रामीणों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी के द्वारा प्रथम महिला के रूप में द्रोपति मुर्मू जी को राष्ट्रपति पद से गौरवान्वित किया। इससे आदिवासी समाजों के बीच काफी उत्साह एवं जोश दिखा गया।
आदिवासी समाज ने इस क्षेत्र की भौगोलिक अनुपातिक जनसंख्या एवं चाय बागान में कम मजदूरी की समस्या से मंत्री को अवगत करवाया ।जिसपर उन्होंने समाधान का भरोसा दिया ।वही प्रखंड में महा जनसंपर्क अभियान के निमित्त कई गांव का भ्रमण कर वरिष्ठ कार्यकर्ता लाभार्थी प्रबुद्ध जन एवं जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद स्थापित कर पीएम मोदी के 9 साल के भारत के विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को सभी के समक्ष उन्होंने रखा ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा की इस क्षेत्र में लव जेहाद की समस्या गंभीर चुनौती बन कर उभरी है ।उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा की बिहार में भाजपा की सरकार एक बार पूर्ण बहुमत के साथ बनवाए उसके बाद लव जेहादी बिल में घुस जायेंगे। वही श्री चौधरी ने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर का कि भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता में बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या शामिल है और बिहार में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो प्राथमिकता के आधार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर निकाल बाहर करने का कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, सिकंदर सिंह महामंत्री मनीष सिंह बिजली सिंह आदिवासी मोर्चा के अध्यक्ष शिवलाल प्रखंड अध्यक्ष जयंत सिंह, जिला परिषद निरंजन राय युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित कौशिक एवं दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे ।