अररिया /अरुण कुमार
केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 15 जून 2023 को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर महागठबंधन के मुख्य घटक दल राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम एवं माले द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।राजद नेता ने बताया की अररिया के सभी प्रखंड मुख्यालय में महागठबंधन के साथियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा, फारबिसगंज धरना कार्यक्रम के प्रभारी सह बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रोफेसर क्रांति कुवर एवं नरपतगंज धरना कार्यक्रम के प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे के नेतृत्व में महागठबंधन के साथी अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज सुरेंद्र कुमार अलबेला से मिलकर उक्त कार्यक्रम की जानकारी आवेदन के माध्यम से दिया।
कार्यक्रम की मुख्य मांगे
जाति आधारित जनगणना कराने • महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने • संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध • किसानों की आय दोगुनी करने • उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने •दलित गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना को बंद करने की साज़िश को बेनकाब करने एवं बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर यह धरना आयोजित होने वाला है। जिसे लेकर महागठबंधन और राजद के नेताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है और नेताओं द्वारा जोर-शोर से धरना को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नरपतगंज एवं फारबिसगंज में महागठबंधन के नेताओ की एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई ।बैठक में मुख्य रूप से फारबिसगंज धरना कार्यक्रम प्रभारी सह बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष क्रांति कुवर, नरपतगंज धरना कार्यक्रम प्रभारी सह राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे, राजद फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल,जदयू प्रखंड अध्यक्ष गोपाल जी ठाकुर, जदयू नगर अध्यक्ष गुड्डू अली, जदयू युवा जिला अध्यक्ष मेराज आलम, नरपतगंज की बैठक में राजद प्रखंड अध्यक्ष धनंजय यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण राय,कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्ना जी, CPI प्रखण्ड अध्यक्ष चन्द्रानंद मेहता, राजद अतिपिछडा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महानद बिभू, बिशुनदे पंडित ,राजद जिला महासचिव मो0 शादिक, राजद जिला महासचिव राजेश यदुवंशी, राजद प्रखण्ड प्रधान महासचिव मो0 कमरूजमा, जदयू प्रदेश सचिव बीरेन्द्रर राय, महेन्द्र सिंह,निरंजन सिंह ,मो0 सेफउला, राजद नगर अध्यक्ष नोमान सिद्धकी एवं महागठबंधन के साथी उपस्थित थे।उक्त जानकारी नरपतगंज धरना कार्यक्रम के प्रभारी सह राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ने दी ।