बहादुरगंज (किशनगंज)विजय कुमार साह
केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों और बढ़ती मंहगाई के खिलाफ कल राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कल प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सफलता को लेकर नगर जदयू कार्यालय में जदयू नगर अध्यक्ष सह नगर पार्षद बन्टी सिन्हा की अध्यक्षता में जदयू पार्टी पदाधिकारियों की अहम बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर विशेष चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ जदयू नेता पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम जिला महासचिव डा नजीरुल इस्लाम जिला महासचिव मुजफ्फर हुसैन जिला सचिव मुजफ्फर आलम जिला महासचिव फातमा बेगम, बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान अति पिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष मुमताज आलम डॉ प्रकाश सिन्हा, राजेन्द्र साह सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।