मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट)में प्रथम प्रयास में ही नमेश आर्यन ने सफलता किया हासिल,परिजनों में हर्ष का माहौल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

देशभर में आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) 2023 में सीमांचल के दर्जनों बच्चो ने सफलता प्राप्त किया है।इसी कड़ी में बिहार राज्य श्रम प्रवर्तन संघ के अध्यक्ष और किशनगंज में पदस्थापित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी और शिक्षिका मीनू चौधरी के पुत्र नमेश आर्यन ने प्रथम प्रयास में ही सामान्य वर्ग में ऑल इंडिया रैंक 4763 प्राप्त कर अपने गांव समाज का नाम रोशन किया।मंगलवार देर शाम नीट 2023 का रिजल्ट घोषित हुआ।

जिसके बाद नमेश आर्यन के परिवार और समाज में खुशी का माहौल बना हुआ है। इस नीट परिणाम से नमेेश आर्यन ने समाज के युवाओं के लिए उदाहरण पेश किया। इस प्रवेश परीक्षा में पूरे देश से करीब 21 लाख बच्चो ने भाग लिया था। नमेश के पिता संजीव कुमार चौधरी श्रम संसाधन विभाग में अधिकारी और माता मीनू चौधरी पेशे से शिक्षिका है जो बहादुरगंज हाई स्कूल में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि नमेश आर्यन बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है।

नमेश मूलरूप से सुपौल जिले के नारायणपुर के रहने वाले है। पूरे गांव और किशनगंज में खुशी की लहर है। पूरा परिवार और परिजन नमेश ने रिजल्ट देकर अपने गांव और समाज को गौरवान्वित किया है।

ज्ञात हो कि इस वर्ष आयोजित नीट प्रवेश परीक्षा में 21 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया है।सफलता मिलने के बाद श्रम अधीक्षक बीरेंद्र कुमार महतो,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शिव कुमार,लिपिक जितेंद्र कुमार झा,इंटक के जिला संयोजक अभय कुमार यादव आदि ने बधाई देते हुए नमेश आर्यन के उज्जवल भविष्य का कामना किया।

[the_ad id="71031"]

मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट)में प्रथम प्रयास में ही नमेश आर्यन ने सफलता किया हासिल,परिजनों में हर्ष का माहौल

error: Content is protected !!