कृषि मंत्री की अध्यक्षता में चाय निवेशकों के साथ बैठक आयोजित,चाय किसानों ने समस्याओं से करवाया अवगत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार भारत का पांचवा सबसे बड़ा चाय उत्पादन करने वाला क्षेत्र बना

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार सरकार के कृषि मंत्रि कुमार सर्वजीत की अध्यक्षता में बिहार और पश्चिम बंगाल के चाय निवेशकों के साथ बैठक आहूत हुई जिसमें कृषि निदेशक, उद्यान निदेशक, सबौर महाविद्यालय के कुलपति, टी बोर्ड के पदाधिकारी सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बिहार में चाय के विकास की अपार संभावनाओं पर चर्चा करते हुए कुमार सर्वजीत ने हर संभव प्रयास हेतु कटिबद्धता जाहिर की। किशनगंज में स्टेट ऑफ एक्सीलेंस की तर्ज के रिसर्च सेंटर की स्थापना की घोषणा की गई।

पश्चिम बंगाल के कई चाय फैक्टरियों के मालिक जिन्होंने बिहार में उत्पादित चाय की पत्तियों पर आधारित होते हुए चाय की फैक्ट्री लगाई है, उन सब से बिहार में प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का आह्वान किया। BAIPP पॉलिसी के अंतर्गत चाय को 7 प्राथमिक एग्रो इंडस्ट्री में चिन्हित किया गया है और सरकार की तरफ से प्रति हेक्टेयर चाय प्लांटेशन में 2.47 लाख की सब्सिडी दी जा रही है।

सरकार बिजली, कनेक्टिविटी, सुरक्षा के साथ इस उद्योग को और आकर्षक बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है। ड्रिप इरिगेशन के साथ साथ कृषि यंत्रीकरण में छूट की घोषणा भी कृषि मंत्री द्वारा की गई। बिहार में चाय के जनक राज करण दफ्तरी ने छोटे किसानों की जरूरतों पर प्रकाश डालते हुए सरकार के प्रयासों की सराहना की। टी बोर्ड ऑफ इंडिया के वाइस चेयरमैन सुशील बर्लिया, सिलीगुड़ी टी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगाधर नकीपुरिया, नॉर्थ बंगाल टी प्लांटर्स के सचिव हरीश अग्रवाल, टी एक्सपोर्टर राजीव लोचन, अंकित लोचन, सहित बिहार के चाय फैक्टरियों के प्रतिनिधिगण ने अपने विचार व्यक्त किए और सरकार के इस प्रयास की सराहना की।

सुशील बर्लिया ने टी बोर्ड में बिहार के प्रतिनिधित्व हेतु प्रयास का भरोसा दिया और फैक्ट्री एडवाइजरी ऑफिसर अभिजीत दास ने छोटे किसानों को टी बोर्ड द्वारा नियमित ट्रेनिंग प्रदत्त करने हेतु इच्छा जाहिर की। मालूम हो बिहार अब भारत का पांचवा सबसे बड़ा चाय उत्पादन करने वाला क्षेत्र बन गया है, बिहार की 70% से ज्यादा हरी पत्तियां निकटवर्ती पश्चिम बंगाल की इकाइयों में प्रोसेस की जा रही है।

सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि बिहार की पत्तियां बिहार में प्रोसेस हो और ब्रांड बिहार के नाम से लोगों तक पहुंचे। राजबाड़ी ब्रांड के निदेशक मनीष दफ्तरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

[the_ad id="71031"]

कृषि मंत्री की अध्यक्षता में चाय निवेशकों के साथ बैठक आयोजित,चाय किसानों ने समस्याओं से करवाया अवगत

error: Content is protected !!