नुकीले बांस का टुकड़ा अधेड़ के गाल को कर गया आर पार ,स्थिति गंभीर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चंदवार पंचायत स्थित दोमोहनी गांव में नुकीले बांस का एक टुकड़ा व्यक्ति के गाल को आरपार बींध गया। घटना के वक्त दोमोहनी निवासी ख्वाजूद्दीन अपनी बांस झाड़ में बांस काट रहा था।

इसी दौरान बांस का ऊपरी हिस्सा ऊंचाई से गिर कर उन्हें घायल कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

नुकीले बांस का टुकड़ा अधेड़ के गाल को कर गया आर पार ,स्थिति गंभीर

error: Content is protected !!