किशनगंज /सागर चन्द्रा
डा.उर्मिला कुमारी ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। मातहत कर्मियों के साथ बैठक के उपरांत वे एक्टिव मोड में नजर आई। उन्होंने पूरे सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और खामियों को उजागर करते हुए जल्द सुधार का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अस्पताल को सुचारू रूप से संचालित करते हुये मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। अस्पताल की साफसफाई व्यवस्था काफी चरमराई हुई है।
इसमें जल्द सुधार लाने की जरूरत है। अन्यथा संबंधित ऐजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाऐगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी कर्मी अगर इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
सभी के सहयोग से किशनगंज सदर अस्पताल को सूबे में अव्वल बनाया जाऐगा। हालांकि उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर और लैब टेक्निशियन की घोर कमी है। विभाग को अवगत कराते हुए इस कमी को दूर करने का प्रयास किया जाऐगा।