किशनगंज :जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बहादुरगंज थाना परिसर में जब्त शराब को किया गया नष्ट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज /निशांत चटर्जी

बहादुरगंज थाना परिसर में पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा जब्त कुल 3213 लीटर अवैध देशी एवम विदेशी शराब को नष्ट किया गया।जिसमें केवल कोचाधामन थाने में जप्त 2498 लीटर जप्त अवैध विदेशी एवं देशी शराब शामिल था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री के आदेशानुसार दिघलबैंक थाना द्वारा जप्त 25 लीटर देशी शराब,बिशनपुर ओपी का तीन लीटर देशी शराब,पोठिया थाना मे जब्त 425 लीटर देशी एवं विदेशी शराब,ठाकुरगंज थाना मे जब्त 18 लीटर देशी एवं विदेशी शराब एवं बहादुरगंज थाना द्वारा जब्त 244ली शराब एवं कोचाधामन थाना मे जब्त 2498 लीटर शराब को अधिकारियो की मौजूदगी में नष्ट किया गया।

मौके पर एएसआई रंजीत कुमार साह ,मजिस्ट्रेट के रूप मे तैनात प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बहादुरगंज सचिन कुमार,प्रभारी थानाध्यक्ष बहादुरगंज सरोज कुमार,दिघलबैंक थाना मे पदस्थापित एसआई सुरेश प्रसाद यादव,पोठिया थाना मे पदस्थापित एएसआई संजय प्रसाद राजभर मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बहादुरगंज थाना परिसर में जब्त शराब को किया गया नष्ट

error: Content is protected !!