किशनगंज :लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बीडीओ ने कचड़ा उठाव कार्य का किया शुभारंभ,कर्मियो के बीच ठेला सहित अन्य सामग्री का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया (किशनगंज) राजकुमार

पोठिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन छत्तरगाछ प्रांगण में बुधवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान दूसरे चरण के तहत बीडीओ आराधना कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत के स्वच्छता कर्मियों के बीच कचड़ा उठाव प्रबंधन के तहत सभी वार्डों के स्वच्छता कर्मियों को ठेला, ड्रेस, टोपी आदि वितरण कर कचड़ा उठाव कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया।


इस दौरान बीडीओ आराधना कुमारी, बीपीआरओं मु. शादाब अनवर, मनरेगा पीओ ऋषि प्रकाश, मुखिया अबुल क़ासिम, ग्रामीण आवास पर्यवेंक्षक राजेश कुमार, मुखिया मरगुब आलम,पंचायत सचिव साकिर आलम, सोनू कुमार आदि ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर स्वच्छता कर्मियों को रवाना किया। मौके पर बीडीओ आराधना कुमारी ने बताई कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत के सभी वार्डों में स्वच्छता कर्मी घर-घर जाकर सुखा व गिला कचरा का उठाव करेंगे।

इसके लिए प्रत्येक घरों के पास दो- दो डस्टबीन एक हरा व एक नीला डस्टबीन लग जाएगा। लोग उसी में गिला एवं सुखा कचरा डालेंगे। जिसके लिए प्रत्येक वार्डों में दो स्वच्छता कर्मी रहेंगे। उसके बाद स्वच्छता कर्मी ठेला के माध्यम से उसका उठाव कर पंचायत में बने कचरा भवन में डालेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार करने की बात कही। वही मुखिया अबुल क़ासिम ने पंचायत के सभी लोगों को स्वच्छ कर्मियों की सहयोग कर पंचायत को साफ सुथरा रखने की अपील किया।


मुखिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चौक-चौराहे, दुकानों के पास, विद्यालय में भी साफ सफाई करना है। इस जगहों के लिए शुल्क लेकर रसीद काटकर दिया जाएगा। वह राशि पंचायत के खाते में जमा होगी। स्वच्छता कर्मियों को निर्धारित समय पर सीटी बजा कर प्रत्येक घर से कचरा उठाव करने हैं।

सभी कर्मी ड्रेस में नजर आएंगे। इसके लिए कर्मियों को ग्लब्स, मास्क, जूता, टोपी उपलब्ध कराया गया हैं। मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक जीविका विनोद कुमार,उप मुखिया प्रतिनिधि रौनक अफ़रोज़,कार्यपालक सहायिका गुड़िया कुमारी,स्वच्छता पर्यवेक्षक निगार प्रवीण सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बीडीओ ने कचड़ा उठाव कार्य का किया शुभारंभ,कर्मियो के बीच ठेला सहित अन्य सामग्री का किया गया वितरण

error: Content is protected !!