पूर्णिया /प्रतिनिधि
कसबा थाना क्षेत्र के मजगामा गांव स्थित ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक के घर पर एनआईए और आईबी की टीम ने संयुक्त छापेमारी की हैं। छापेमारी के दौरान लैपटॉप और विभिन्न दस्तावेज अपने साथ लेकर टीम गई है। छापेमारी मंगलवार अहले सुबह करीब 3:30 बजे हुई हैं। कसबा थाना के एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 3:30 पर एनआईए और आईबी की टीम मजगामा गांव में गांव में ट्यूशन पढ़ाने वाले मो. सुफियान आलम के घर पर छापेमारी के लिए गयी थी। उन्होंने बताया कि घर से मो. सुफियान एक दिन पहले ही फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि एनआईए और आईबी की टीम ने उनके घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। इस दौरान लैपटॉप और अन्य दस्तावेज बरामद कर अपने साथ लेकर गई है। मो. सुफियान मजगामा गांव में ही ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है। उनका भाई मिठाई का दुकान चलाता है। बताया जाता है कि एनआईए और आईबी की टीम के सदस्यों ने आसपास के भी कई लोगों से मो सुफियान के बारे में जानकारी इकट्ठा किया है।
कुछ दिन पहले ही बाहर से आये थे शिक्षक मो. सुफियान
मजगामा गांव के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मो. सुफियान बाहर से आए थे। बाहर से आने के बाद गांव में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगा। एनआईए और आईबी की टीम के छापेमारी की भनक पहले ही मो. सुफियान को लग गया था. जिसके कारण एक दिन पहले ही घर से फरार हो गया था। छापेमारी के दौरान मो. सुफियान के घर से लैपटॉप और विभिन्न दस्तावेज अपने साथ कुछ दिन पहले ही मो. सुफियान बाहर में रहते थे। बाहर से आने के बाद गांव में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगा। एनआईए और आईबी की टीम के छापेमारी की भनक पहले ही मो. सुफियान को लग गया था. जिसके कारण एक दिन पहले ही घर से फरार हो गया था। छापेमारी के दौरान मो. सुफियान के घर से लैपटॉप और विभिन्न दस्तावेज अपने साथ लेकर गई हैं.
पीएफआई कार्यालय से बेरंग लौटे एनआईए व आईबी की टीम
सहायक खजांची थाना क्षेत्र के राजाबाड़ी स्थित पीएफआई (पोपुलर फ्रंट आफ इंडिया) के कार्यालय में भी एनआईए और आईबी की टीम मंगलवार सुबह छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। पीएफआई के दफ्तर में बाहर से ताला और अंदर में जंगल उगे रहने की वजह से टीम बैरंग वापस लौट गई। बता दे कि राजाबाड़ी स्थित पीएफआई के दफ्तर में एक दिसंबर 2022 को एटीएस की चार सदस्यीय टीम गृह मंत्रालय के आदेश पर प्रतिबंध संबंधी इस्तेहार चिपकाने के लिए आया था। उस समय भी बाहर में ताला लगे रहने के कारण एटीएस की टीम ने बाहर में ही चार पन्नों के प्रतिबंध संबंधी इस्तेहार चिपका कर चले गया था। राजाबाड़ी के कुछ लोगों ने बताया कि राजाबाड़ी मोहल्ला का आलोचना होने के बाद एक दिसंबर 2022 से पहले ही पीएफआई कार्यालय को मकान मालिक के द्वारा हटा दिया था। साथ ही पीएफआई कार्यालय के मेन गेट पर ताला भी लगा दिया था। ताला लगे रहने के कारण अंगर में जंगल भी उग गया हैं।