आपदा प्रबंधन मंत्री शहनवाज आलम से मिले मुखिया कंचन दास,समस्याओं से करवाया अवगत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत कालपीर बीबीगंज की मुखिया कंचन दास ने मंगलवार को पटना स्थित आवास में आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार शहनवाज आलम से शिष्टाचार मुलाकात कर टेढ़ागाछ में बाढ़ व कटाव से उत्पन्न समस्याओं से रूबरू कराया।

उन्होंने आपदा प्रबंधन मंत्री शहनवाज आलम से टेढ़ागाछ के मटियारी,चिल्हनियां, झुनकी मुसहरा,धवेली,कालपीर बीबीगंज पंचायत में आने वाले बाढ़ से उत्पन्न कटाव की समस्याओं से रूबरू करते हुए कटाव क्षेत्र में बाढ़ से पूर्व तैयारी करने एवं कटाव से क्षेत्र को बचाने का आग्रह किया है।

उन्होंने बताया मंत्री श्री आलम ने उन्हें आश्वसन दिया है कि टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के लिए वे जल्द ही आपदा की समस्या समाधान के लिए योजना बनाएंगे।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास भी मौजूद थे।

आपदा प्रबंधन मंत्री शहनवाज आलम से मिले मुखिया कंचन दास,समस्याओं से करवाया अवगत

error: Content is protected !!