किशनगंज :आदिवासी टोला हाटगाँव के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हाटगाँव पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 माटी गाड़ा आदिवासी टोला हाटगाँव के लोग आजादी के 75 वें साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आदिवासी टोला में लगभग 200 लोगों की आबादी गुजर बसर कर रही है,लेकिन यहाँ के लोगों को शुद्ध पेजल, सड़क,शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया गाँव तक आने जाने के लिए सड़क नहीं है।गाँव में बच्चों को शिक्षा देने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र एवं प्राथमिक विद्यालय नहीं है।सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्त्वाकांक्षी योजनाएँ मनरेगा जॉब कार्ड,प्रधानमंत्री आवास योजना,शुद्ध पेजल, हर घर नल जल,लोहिया स्वच्छ भारत आदि योजनाओं का लाभ यहाँ के लोगों को नहीं मिल रही है।

स्थानीय ग्रामीणों में रमेश मुर्मुर, होपन मुर्मुर, मिनती बेसरा,मंजुली बेसरा,रतन हांसदा,फुलमनी मुर्मुर, उमेश मुर्मुर, बसंती मरांडी आदि ने जिला पदाधिकारी से सुधि लेने की मांग की है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :आदिवासी टोला हाटगाँव के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित

error: Content is protected !!