सुपौल :छातापुर प्रखंड कार्यालय का डीएम ने लिया जायजा,अधिकारियो को दिए अहम निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल।ब्यूरो चीफ। सोनू कुमार भगत


सुपौल डीएम कौशल कुमार शनिवार को छातापुर प्रखंड कार्यालय पहुंच योजनाओं की समीक्षा कर जनगणना कार्य का जायजा लिया। बीडीओ कार्यालय में उन्होंने पिछले योजनाओं की समीक्षा की और बीडीओ रितेश कुमार सिंह को क्षेत्र में चल रही योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया।

इसके साथ योजनाओं को समय से पूर्ण करवाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने लम्बित योजनाओं को एक माह के अंदर पूर्ण करने का कहा , कन्या विवाह मामले सहित आवास योजना में प्राप्त आवेदन के आलोक में कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया।

वही, विभिन्न योजना मद की बकाया राशि रखने वाले पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर राशि जमा करने को कहा गया साथ ही रिकवरी नही होने पर वैसे लोगों के खिलाफ सख्ती साथ करवाई करने का भी निर्देश दिया गया।

दौरे के क्रम में डीएम ने प्रखंड क्षेत्र में जातीय जनगणना को लेकर समीक्षा किया। डीएम ने बताया कि क्षेत्र में आज जातीय जनगणना कार्य शुरू हुआ है। छातापुर प्रखंड क्षेत्र में 565 प्रगणक अपने क्षेत्र में कार्य शुरू करेंगे। बताया कि जनगणना के लिऐ प्रगणक को प्रखंड कार्यालय से किट और प्रपत्र दिया जा रहा है। जो घर घर जाकर घर के लोगों से जानकारी ले उन्हें प्रपत्र में भरेंगे। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के लोगों से जातीय जनगणना में अपने अपने प्रगणक को सही जानकारी देने और सहयोग की अपील की है। जिससे जातीय जनगणना का कार्य ससमय पूरा हो। मौके पर बीडीओ रितेश कुमार सिंह, पीओ कोशल राय, स्वच्छता संजय कुमार, नितीन शशांक आदि मौजूद थे।

सुपौल :छातापुर प्रखंड कार्यालय का डीएम ने लिया जायजा,अधिकारियो को दिए अहम निर्देश

error: Content is protected !!