किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में कुशल युवा कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

समाहरणालय सभागार में श्रीकांत शास्त्री जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला निबंधन एवम परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) किशनगंज द्वारा संचालित योजना कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) का मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।


इस बैठक में डीआरसीसी द्वारा संचालित योजना कुशल युवा कार्यक्रम(KYP) के अतिरिक्त अन्य दूसरी योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना(BSCC) और मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना(SHA) के प्रगति एवं इसके व्यापक प्रचार प्रसार पर विमर्श किया गया है।


समीक्षा के क्रम में बैठक में उपस्थित श्रम अधीक्षक को रोजगार कैंपों में केवाईपी , डीआरसीसी में निबंधन से संबंधित आवेदन को अधिकाधिक रखने का निदेश दिया गया। डीएम के द्वारा इस कार्य में जिला अंतर्गत सभी मनरेगा पीओ से समन्वय स्थापित करने एवं जिला समन्वय समिति की बैठक में अद्यतन जानकारी रखने का भी निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।


जिला पदाधिकारी के द्वारा बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार करने तथा प्राप्त आवेदन का ससमय निष्पादित करने का भी निदेश दिया गया।निर्माण मजदूरों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार हो ताकि इस योजना से उन्हे आच्छादित किया जा सके।


इस बैठक में जिला कौशल प्रबंधक, ज़िला निबंधन एवं परामर्श केंद्र(डीआरसीसी)के प्रबंधक,जिला नियोजन पदाधिकारी,श्रम अधीक्षक,ज़िला योजना पदाधिकारी सहित ज़िले के सभी केवायपी (कुशल युवा कार्यक्रम) केंद्र संचालक उपस्थित रहे।

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में कुशल युवा कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

error: Content is protected !!