किशनगंज /प्रतिनिधि
श्रवण कुमार की भूमिका में परम पूज्य गुरुदेव द्वारा लिखित सद ग्रंथ का वितरण एवं वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु पौधे का वितरण मानव जीवन के लिए कल्याणकारी कदम है। इससे प्रेरणा लेकर जन-जन को यह कार्य करने में उत्साह होना चाहिए।उक्त बाते राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ट प्रज्ञापुत्र श्री श्यामानंद झा ने कही ।
बताते चलें कि आमबाड़ी सुहिया टेरागाछ में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ के शुभ अवसर पर यज्ञ सफल कराने हेतु शान्ति कुंज हरिद्वार तीर्थ से पधारे टोली नायक एवम उनके सहयोगी के साथ यज्ञ कमेटी के सदस्यो को ट्रस्टी श्री तेजनारायण के साथ जिला परिषद् सद्स्य श्रीमति खुशो देवी को प्रशाखा गायत्री परिवार एस के मेंशन शिवगंज धाम शिवमन्दिर बहादुरगंज किशनगंज के व्यस्थापक कमलेश कुमार अधिवक्ता के द्वारा मां गायत्री मंत्र चादर एवम मंत्र पट्टा से सम्मानित करते हुए परम् पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित सैकड़ो साहित्य यज्ञ स्थल पर उपस्थित श्रद्धालु को निःशुक्ल समर्पित करते हुए परम् पूज्य के सन्देश को जन- जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।
साथ ही वृक्ष भाई श्री राकेश कुमार के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु यज्ञ स्थल के निकट विद्यालय परिसर में नीम, बेल आंवला आदि पौधा रोपण स्थानीय यज्ञ कमेटी के सदस्यो के सहयोग से किया गया।
अधिवक्ता कमलेश कुमार ने कहा यह सब कार्य मेरे गुरूदेव श्री श्यामानंद झा के प्रेरणा से ही संभव हो पाता है।
इस अवसर पर श्रीमति खुशो देवी जिला परिषद् सदस्य, देव दास, श्री संजय पासवान, लखन लाल पण्डित पुरण मांझी के साथ स्थानीय गायत्री परिवार परिजन उपस्थित रहे।
