किशनगंज /राजकुमार
पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत अर्राबाड़ी ओपी क्षेत्र के किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित तारणी मुखिया के घर निकराबाड़ी के समीप एक तेज अनियंत्रित गति से आ रही ट्रक सड़क किनारे स्थित कदम का पेड़ को तोड़ते हुए सड़क किनाड़े खड़े विद्युत ट्रांसफार्मर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कदम के पेड़ सहित ट्रांसफार्मर को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। वही कदम के पेड़ सड़क के बीचों बीच गिरकर सड़क जाम कर दिया। जबकि तेज गति से आ रही ट्रक की टक्कर से विद्युत तार सहित ट्रांसफार्मर नीचे जमीन पर गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर होते ही ट्रांसफार्मर से जुड़े कई गांव में एक साथ अंधेरा छा गई।
लोग ने किसी अनहोनी के डर से अपने अपने घरों से बहार निकल गया। और घटना स्थल पर रात के बावजूद देखते ही देखते भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने छत्तरगाछ पॉवर हाउस कॉल कर घटना की जानकारी दिया और लाइन कटवाया। जिससे एक बड़ी हादसा होते होते बच गई। वही सूचना मिलते ही अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी बाबूलाल राम दलबल के साथ पहुंच गए और ट्रक चालक आकाश सिंह (19) को हिरासत में लेकर ट्रक को भी अपने कब्जे में कर लिया।
इधर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता आज़ाद कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पहाड़कट्टा थाना में प्रार्थमिक दर्ज कराते हुए विद्युत आपूर्ति ठप्प करने तथा ट्रांसफार्मर की क्षतिग्र्रस्त से विभाग का तीन लाख 16 हजार 218 रुपये की नुकसान का दाबा ठोका है। वहीं ओपी प्रभारी बाबूलाल राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं