किशनगंज :एसएसबी द्वारा ग्राम समन्वय समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह


एसएसबी 12 वीं बटालियन के द्वारा माफी टोला स्थित नव प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को ग्राम समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के साथ- साथ विद्यालय के छात्र- छात्रा मौजूद थे।एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने का आग्रह किया साथ ही साफ- सफाई को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।एसएसबी ए सी सत्यपाल शर्मा ने ग्रामीणों को अवैध गतिविधियों और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की बात कही।

उन्होंने कहा की सीमा क्षेत्र में ग्रामीणों की मदद के लिए एसएसबी जवान सदैव तत्पर है। श्री शर्मा ने कहा की सीमा क्षेत्र में किसी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने भी एसएसबी को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। इस तरह के बैठक का आयोजन होने से ग्रामीण काफी प्रसन्न दिखे।इस दौरान एसएसबी के एएसआई चंदन राम,दिलीप कुमार मंडल,अंकित कुमार तोमर एवं अन्य जवानों के साथ- साथ प्रधानाध्यापक मो० ग्यास सरवर, निकहत प्रवीण,अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, देव प्रसाद सिंह, संतोष कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, यमुना प्रसाद सिंह सहित दर्जनों बुद्धिजीवी व ग्रामीण मौजूद थे।

किशनगंज :एसएसबी द्वारा ग्राम समन्वय समिति की बैठक आयोजित

error: Content is protected !!