किशनगंज में स्मैक बेचने का विरोध करने पर एक महिला की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है।मामला टाउन थाना क्षेत्र के खगड़ा का है जहा एक महिला की जोरदार पिटाई स्मैक विक्रेता महिला और उसके परिवार वालो के द्वारा कर दी गई ।महिला की पहचान माविरून निशा पति अल्ताफ हुसैन निवासी समदा के रूप में हुई है।
हद तो तब हो गई जब पीड़ित महिला का अल्ताफ हुसैन मूकदर्शक बनकर न सिर्फ घटना को देखता रहा बल्कि उसने भी पत्नी की पिटाई कर दी ।पिटाई से महिला बुरी तरह जख्मी है और उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ।घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया की उसका पति स्मैक की लत के कारण घर का सारा सामान और जेवर बेच चुका है और घर छोड़कर कई दिनों से स्मैक बेचने वाली शाहनाज के साथ ही रह रहा था ।
महिला ने बताया की आज जब वो पति को ढूंढते हुए खगड़ा पहुंची तो वहा पर शाहनाज उसके बेटो और बहन ने उसकी पिटाई लाठी डंडे से कर दिया ।पीड़ित महिला द्वारा थाना में आवेदन देने की बात कही गई है ।