किशनगंज:एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने रक्तदाताओं और कर्मियो को किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार पुलिस दिवस पर रक्तदान करने वाले लोगो और कर्मियो को किया गया सम्मानित । 

बिहार पुलिस दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं व शिविर में सहयोग करने वाले सदर अस्पताल के कर्मियो को आज एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने प्रशस्ति पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया । बता दे की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया ।मालूम हो की बिहार पुलिस दिवस पर 27 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।

जिसमे पुलिस कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था।इस मौके पर एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने कहा की कुल 90 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया था ।उन्होंने कहा की ऐसी धारणा है की रक्त देने से परेशानी होती है लेकिन इस धारणा से सभी को बाहर निकालना होगा क्योंकि रक्तदान से किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं होती ।मालूम हो की संग्रहित रक्त को जरूरत मंदो को उपलब्ध करवाया जायेगा । इस मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, डॉ मंजर आलम,मिक्की साहा,अशोक कुमार ठाकुर,अमित कुमार,मो मुफुज ,मो नौशाद, सुनील, राकेश, भरत सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

किशनगंज:एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने रक्तदाताओं और कर्मियो को किया सम्मानित

error: Content is protected !!