ब्राह्मणों ने हमेशा शिक्षा देने का काम किया है- रमण झा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

रामचरितमानस को लेकर जारी घमासान के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के जाति-वर्ण पर दिए एक बयान पर विवाद शुरू हो गया है। ब्राह्मण समाज के रमण झा ने जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा पढा और इसी दौरान उन्होंने ने कहा कि मोहन भागवत जी का बयान ब्राह्मण विरोधी है, उन्होंने अपने बयान में जाति व्यवस्था के लिए पंडितों को जिम्मेदार बताया है, ये गलत है।

मनुस्मृति ब्रह्मा जी के पुत्र ने लिखी थी जिसमें कर्म के हिसाब से वर्ण होना बताया गया है। ब्राह्मण जीवन भर लोगों को ज्ञान सिखाने में दया भाव सिखाने में और शिक्षा देने में लगे रहे, पर ब्राह्मण के खिलाफ ही नफरत भरे बयान दिए जा रहे हैं, कुछ लोग देश में राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा कर रहे हैं,जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने आगे कहा कि भागवत जी अपना बयान वापस लें नहीं तो उन्हें कलयुग का ‘विभीषण’ कहा जाएगा।

ब्राह्मणों ने हमेशा शिक्षा देने का काम किया है- रमण झा