छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ठूठी पंचायत के चैनपुर राय टोला के मेन केनाल स्थिति शिव मंदिर परिसर में आगामी 18 फरवरी को आयोजित होने वाली महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसकी जानकारी देते हुए ठुठी पंचयात के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार राय ने बताया कि आगामी 18 फरवरी को आयोजित होने वाली महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भव्य आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि को ले आगामी 16 फरवरी को महाशिवरात्रि पूजा समिति के तत्वाधान में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी। बताया कि जिसमें 101 कुंवारी कन्याएं शामिल होंगी। वही आगामी 17 फरवरी को शिव मंदिर परिसर में हवन पूजा किया जायेगा।
जबकि आगामी 18 फरवरी को शिवलिंग की स्थापना की जायेगी। इतना ही नही आगामी 19 फरवरी को अष्टयाम प्रारंभ किया जाएगा जो 24 घंटे तक चलेगा। इस अवसर पर भव्य मेला भी लगने की बात उन्होंने बताई है। कहा कि मेला को भव्य बनाने के लिए क्षेत्र में लॉडस्पीकर के माध्यम से तीव्र गति से प्रचार- प्रसार भी कराया जा रहा है।