फारबिसगंज/बिपुल विश्वास
फारबिसगंज शहर के बजाज मोटरसाइकिल शोरूम प्रकाश बजाज में भव्य तरीके से प्लैटिना 110 ABS लांच की गई। आयोजन का उद्घाटन बजाज ऑटो आर.ओ. पटना से आए हुए सर्विस आर.एम. मनोज राऊत, सर्विस ए.एस.एम. भूपेंद्र कुमार, सेल्स ए.एस.एम. अनिल कुमार, रविरंजन एवं संस्था के संचालक विजय प्रकाश के हाथों संयुक्त रूप से हुआ।

मौके पर फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी, फारबिसगंज नगर परिषद मुख्य पार्षद वीणा देवी, थानाध्यक्ष मोहम्मद आफताब, बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा, सड़क सुरक्षा समिति के संजय कुमार, मटियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप देव मौजूद थे। विधायक जी ने प्लेटिना 110 ABS का डेमो देखने के बाद कहा कि इस सेगमेंट में गाड़ी खरीदने के समय ABS को ही प्राथमिकता दे। PLATINA 110 ABS दुनिया की सबसे सुरक्षित बाइक है।

बाइक की खासियत के बारे में बताते हुए सर्विस आर.एम. मनोज राऊत ने बताया कि 110 cc में यह पहली गाड़ी है जिसमें ABS का इस्तेमाल किया गया है। जबरदस्त माइलेज के साथ साथ यह अब इस सेगमेंट कि सबसे सुरक्षित गाड़ी हो गई है।
लॉन्चिंग के बाद मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों को नई प्लैटिना का टेस्ट राइड डेमो एवं सवारी सुरक्षा जागरूकता से संबंधित जानकारियां भी दी गई।