किशनगंज/ सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने लगभग सात लीटर विदेशी शराब के साथ कार सवार 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी अपने दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने दार्जिलिंग गये थे। जहां से लौटने के क्रम में उनलोगों ने मौजमस्ती के लिए शराब की बोतलें खरीद ली थी। लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान सभी उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ गए।
डब्ल्यू बी 02 एआर 1111 नंबर की इंडीवर से शराब बरामद होते ही वाहन को भी जप्त कर लिया गया।
वाहन सवार जमुई निवासी मुकेश कुमार, नवादा निवासी अनुभव कुमार, धर्मेंद्र कुमार पांडे व सन्नी कुमार, कोलकाता निवासी सोमनाथ बैठा, करीमनगर निवासी आदित्य कुमार व मरूपका अरविंद, बागोटी निवासी मयंक डेडवानिया और गया निवासी आशुतोष कुमार के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
