किशनगंज :टेढ़ागाछ में प्रशासन के द्वारा करवाई गई अलाव की व्यवस्था

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में लगातार जारी हाड़ कंपाने वाली ठंड के मद्देनजर अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौक-चौराहों हाट – बाजारों व महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव की व्यवस्था शुरू की गई।सीओ अजय चौधरी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर,बस स्टैंड,झाला,फुलबड़िया बाजार,गम्हरिया, कबीर चौक, मटियारी हाट, खजुरबाड़ी,सुहिया हाट,बैगना जनता हाट,बीबीगंज,फतेहपुर, व पंचायत सहित कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लकड़ी का इंतजाम कर अलाव की व्यवस्था की गई है।

राजस्व कर्मचारी तारिक अहमद ने मटियारी हाट पहूंच अलाव की व्यवस्था करते हुए कहा कि आगे भी ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की जाएगी । बता दें कि लगातार जारी ठंड मंगलवार को अचानक तापमान में आई गिरावट के कारण जानलेवा बन गई है।इस कारण गरीब व कमजोर तबके के लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

जिसको लेकर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई।बता दें कि दर्जनों ग्राहक,राहगीर इस ठंड में अपने कार्यो को लेकर बाजार जाते हैं।ऐसे में अलाव की व्यवस्था रहने पर कुछ देर के लिए उन्हें राहत अवश्य मिलेगी।इधर सीओ अजय चौधरी ने बताया कि ठंड को देखते हुए कर्मचारी तारिक़ एवं कृष्ण मोहन रॉय के द्वारा भेज कर सभी जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है।

किशनगंज :टेढ़ागाछ में प्रशासन के द्वारा करवाई गई अलाव की व्यवस्था

error: Content is protected !!