
किशनगंज /सागर चन्द्रा
मुख्यालय के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने पियक्कड़ों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अररिया उत्पाद विभाग के सहयोग से शहर के रामपुर, फरिंगगोड़ा, मस्तान चौक, देवीचौक, गलगलिया आदि स्थानों पर चेकिंग के दौरान 35 पियक्कड़ टीम के हत्थे चढ़ गए। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर मंगलवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
Post Views: 138