किशनगंज :विधायक सह लोकसभा प्रभारी विजय खेमका का जिप सदस्य ने किया सम्मान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

विधायक विजय खेमका के किशनगंज लोक सभा प्रवास कार्यक्रम के तहत ठाकुरगंज विधानसभा जाने के क्रम में आज बहादुरगंज स्थित खोशी देवी सदस्य जिला परिषद सह जिला उपाध्यक्ष भाजपा के आवास पहुंचे जहा आगामी चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई ।

मुलाकात के क्रम में संगठन की मजबूती सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।इस मौके पर लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह, नगर अध्यक्ष किसलय सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा जीवन ठाकुर उत्तम सिन्हा संदीप चटर्जी शकील अख्तर राही आदि कार्यकर्ताओं ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया वहीं जिला पार्षद खोशी देवी ने शाल ओढ़ा कर सम्मान किया ।

किशनगंज :विधायक सह लोकसभा प्रभारी विजय खेमका का जिप सदस्य ने किया सम्मान

error: Content is protected !!