
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
समाहरणालय कैमूर के जिला जनसम्पर्क कार्यालय ने मंगलवार को नियोजन मेला को लेकर प्रेस रिलीज जारी किया। जारी किये गये प्रेस रिलीज में बताया गया है कि आगामी 23 नवंबर को जिला कृषि कार्यालय भभुआ के प्रांगण में नियोजन मेला लगेगा।
वैसे अभ्यर्थी जिनको रोजगार की तलाश है वे लोग 23 नवंबर को भभुआ स्थित जिला कृषि कार्यालय भभुआ के प्रांगण में नियोजन मेला में भाग ले सकते हैं। जहां उनको उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिलेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी कैमूर भभुआ के द्वारा बताया गया है कि जिला स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन दिनांक 23 नवंबर 2022 को होना है। इस मेले का आयोजन जिला कृषि कार्यालय, कैमूर भभुआ के प्रांगण में किया जाएगा।
Post Views: 147