देश: भाजपा ने राहुल गांधी को लिया निशाने पर ,प्रकाश जावड़ेकर ने 6 महीने के कांग्रेस की उपलब्धियों को गिनवाया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी के बीच कई मुद्दों पर केंद्र की आलोचना के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है ।  श्री जावेडकर ने कहा कि  राहुल गांधी रोजाना ट्वीट कर रहे हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी में सिमट जाएगी, जो केवल ट्वीट करती है। एक के बाद एक इस बात का सबूत है कि कांग्रेस काम नहीं कर रही है।

एक रिजेक्टेड पार्टी केंद्र पर हर तरह से हमला करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे सफल नहीं होंगे। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वह पिछले छह महीनों में राहुल गांधी की उपलब्धियां बताएंगे।

शाहीन बाग और फरवरी में दंगे, मार्च में सिंधिया और मप्र सरकार को हारने, अप्रैल में मजदूरों को उकसाने, मई में ऐतिहासिक चुनावी हार की 6 वीं वर्षगांठ, जून में चीन की वकालत और जुलाई में पार्टी में विध्वंस राजस्थान कांड है।

मालूम हो  कि इससे पूर्व लगातार राहुल गांधी सरकार को कोरोना एवं चीन के मुद्दे पर तंज कसते रहे हैं और वीडियो जारी कर भी राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है जिसके बाद अब भाजपा ने भी कैलेंडर वार आरंभ कर दिया है ।

देश: भाजपा ने राहुल गांधी को लिया निशाने पर ,प्रकाश जावड़ेकर ने 6 महीने के कांग्रेस की उपलब्धियों को गिनवाया

error: Content is protected !!