बिहार :राज्य में 28,564 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या ,24 घंटे में 1109 नए मामले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /डेस्क

बिहार स्वास्थ विभाग ने 19 और 20 जुलाई के कोरोना के आंकड़े जारी किए हैं. विभाग द्वारा 2 दिनों का आंकड़ा जारी किया गया है । 19 जुलाई की बात करें तो राज्य में 678 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि 20 जुलाई को 427 मामलों की पुष्टि हुई है । सूबे में 24 घंटो में  1109 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 28,564 पहुंच गई हैं ।

बीमारी से 18741 लोग ठीक हो चुके है और 9624 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है । स्वास्थ विभाग के मुताबिक 24 घंटे में 10303 सैंपल लिए गए है और राज्य में रिकवरी दर 65.61% है । स्वास्थ विभाग के मुताबिक किशनगंज में 123 ,पटना में 1684,पूर्णिया 109,अररिया 119,कटिहार में सबसे कम 8 सक्रिय मरीज है । बीमारी से अभी तक 198 की मौत हुई है ।

जिलेवार सूची

बिहार :राज्य में 28,564 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या ,24 घंटे में 1109 नए मामले

error: Content is protected !!