किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा
सोमवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन दिघलबैंक प्रखंड के मंगूरा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन NALSA(लीगल सर्विस टू द मेंटली इल एंड मेंटली डियासबल पर्सन्स) स्कीम और अवेयरनेस ऑफ बिहार मोटर व्हीकल (फर्स्ट अमेंडमेंट) रूल्स 2021 विथ स्पेशल एम्फेसिस ऑन द रीसेंट अमेंडमेंट इन द मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के बारे में भरपूर जानकारी पैनल अधिवक्ता श्री रामानंद गणेश के द्वारा दिया गया।
जिसमें पारा विधिक स्वयं सेवक श्रीमती शमीमा खातून एवं नवीन कुमार सिंह ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। इस जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से अधिवक्ता- रामानंद गणेश, पारा विधिक स्वयं सेवक- नवीन कुमार सिंह, शमीमा खातून, मुखिया प्रतिनिध- मेराज रजा, समिति प्रतिनिध- जागेश्वर गोस्वामी, उप मुखिया- संजय कुमार हरिजन, वार्ड सदस्यगण- मोहम्मद इसराइल, सोहेल हुसैन, साबिर आलम, परवेज आलम, मोहियोद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।