किशनगंज:उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में 37 लोगो को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के फरिंगगोड़ा और रामपुर चेकपोस्ट के साथ साथ गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने 37 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी बंगाल में मौजमस्ती कर किशनगंज सीमा में प्रवेश कर रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में ही टीम के हत्थे चढ़ गए।

बहरहाल मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर गोपालगंज निवासी श्रीराम साह, रमेश साह सोनी, द्वारका साह सोनी व विनोद साह, सिवान निवासी रामनाथ साह, मालदा निवासी अमर स्वर्णकार, देवाशीष मंडल, सुरोजीत बर्मन, ग्वालपोखर निवासी विनोद कुमार, गलगलिया निवासी रामबालक दास, मो.राजा, जावेद अख्तर, अररिया निवासी कुणाल भारती, हजरत अली, मेरठ यूपी निवासी मो.बिलाल, चाकुलिया निवासी मुन्ना यादव, अजय लाल, बनगांवा बहादुरगंज निवासी मो.इमरान, कोचाधामन थाना क्षेत्र के मोजाबाड़ी निवासी नासीर आलम, बगलबाड़ी निवासी लंबू बोसाक, गंधर्वडांगा निवासी मो.तस्कीर, रामगंज निवासी अभिषेक घोष के साथ साथ शहर के सुभाषपल्ली निवासी पिंटू कुमार साह, नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी अभिनंदन सिंह, मोतीबाग करबला निवासी मो.नसीम, महेशबथना निवासी अकबर अली व तपन ऋषिदेव और फरिंगगोड़ा निवासी गुलाम मुस्तफा के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया गया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में 37 लोगो को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!