ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर भभुआ रोड स्टेशन से पूरब ट्रेन की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन किसी के द्वारा महिला का पहचान नहीं किया जा सका। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि सुबह में रेलवे ट्रैक पर कुछ लोगों के द्वारा एक महिला को टहलते हुए देखा गया उसके कुछ ही देर के बाद सूचना मिली की एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। जिसके बाद लोग जब रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो देखा कि वही महिला थी जो सुबह रेलवे ट्रैक पर टहल रही थी। महिला की मौत से लोग असमंजस में है की महिला अचानक ट्रेन की चपेट में आने से कट गई या खुद ट्रेन के आगे जाकर आत्महत्या कर लिया। हालांकि जीआरपी पुलिस के द्वारा महिला की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

[the_ad id="71031"]

ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत

error: Content is protected !!