किशनगंज /प्रतिनिधि
नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी के प्रांगण में धूमधाम से चहकोत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसमें पोषक क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणों सहित छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के अध्यक्ष तारीख अनवर बताते हैं कि यह बेहद अच्छी शुरुआत है और हमारे स्कूल में प्रतिदिन बच्चों के लिए कुछ न कुछ नया शिक्षकों द्वारा करवाया जाता है इससे पोषक क्षेत्र के लोग बेहद खुश रहते है।निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यानात्मक ज्ञान के लिए विभिन्न विद्यालयों में स्कूल रेडिनेस का कार्यक्रम चहक चलाया जा रहा है।

इस संदर्भ में प्रभारी प्रधान शिक्षिका निधि चौधरी बताती हैं कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षा एक में नामांकित होने वाले सभी बच्चों को प्रथम तीन माह की अवधि में स्कूली शिक्षा के लिए तैयार करना अनिवार्य है। बच्चों और माता-पिता स्कूल के लिए तैयार होना आवश्यक है। बच्चों को सीखने के लिए आनंदमयी वातावरण प्रदान करना जरूरी है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुशंसा के अनुसार NCERT द्वारा विकसित विद्या प्रवेश निर्देशिका के आलोक में तीन माह का स्कूल रेडिनेस मॉडयूल ‘चहक'” विकिसित किया गया है।
बच्चों की वैयक्तिक भिन्नताओं को ध्यान में रखते हुए उनके सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को सरल, सहज एवं मनोरंजनपूर्ण बनाना हम शिक्षकों का मुख्य दायित्व एवं कर्त्तव्य है।वहीं कक्षा एक के नामित शिक्षक मो. एखलाक आलम कहते हैं कि हमे आशा है कि स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल चहक का क्रियान्वयन कक्षा में नवनामांकित बच्चों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। इस मॉड्यूल में दिए गए गतिविधियों को वर्गकक्ष में कराने के दौरान बालमन के संबंध में शिक्षकों एवं अन्य हितधारकों को बहुमूल्य अनुभव भी प्राप्त होंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि हम अपना बेहतर कर सकें।
बहरहाल जो भी हो स्कूल में बच्चों को चहकते हुए देखते ही उनके अभिभावक भी बेहद उत्साहित नज़र आएं।
आज के कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक प्रदीप्त दत्त, पवन पासवान, साबिर अंसारी, मुनेरा बेगम के साथ दर्जनों अभिभावकों ने भाग लिया जिससे निश्चित तौर पर गाँव मे एक अच्छा शैक्षणिक संदेश गया।