■महिला संवर्ग में प्रिया व पुरुष संवर्ग में मोहित विजेता
■ पूर्णियाँ विवि के खेल पदाधिकारी डॉ. सी.के.मिश्रा व प्रिंसिपल प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने किया परितोषिक वितरण
पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर महाविद्यालय टेबुल टेनिस टूर्नामेंट के समापन अवसर पर गुरुवार को फाइनल मुकाबले में महिला संवर्ग में पूर्णियाँ महिला कॉलेज की प्रिया कुमारी एवं पुरुष संवर्ग में डी. एस. कॉलेज, कटिहार के मोहित कुमार विजेता घोषित हुए। जबकि पूर्णियाँ महिला कॉलेज की जयन्ती कुमारी एवं डी एस कॉलेज, कटिहार के सच्चिदानन्द कुमार क्रमशः उपविजेता घोषित हुए।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्णियाँ विवि के खेल पदाधिकारी डॉ. सी.के. मिश्रा ने कहा कि कुलपति प्रो.(डॉ.) राज नाथ यादव के अभिभावकत्व में विवि में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का माहौल बन रहा है। विभिन्न कॉलेजों में अलग-अलग खेल कराए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में मारवाड़ी कॉलेज में टेबुल टेनिस टूर्नामेंट कराया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को आह्वान किया कि वे अपने साथियों को भी खेल में प्रतिभागी बनाने के लिए प्रेरित करें।
प्रिंसिपल प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राएं खेल में भी अपना कॉरियर बना सकते हैं। इंटर कॉलेज स्तर की प्रतियोगिता के बाद इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर मिलता है। खेल के माध्यम से छात्र-छात्राओं का आई क्यू लेबल भी बढ़ता है और इससे पढ़ाई में भी लाभ मिलता है। इसके पूर्व प्रिंसिपल ने खेल पदाधिकारी को शॉल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
खेल पदाधिकारी डॉ. सी.के.मिश्रा व प्रिंसिपल प्रो.(डॉ) संजीव कुमार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बारी-बारी ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। मैच रेफरी सुनील कुमार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह को डॉ. गुलरेज़ रोशन रहमान व डॉ. सजल प्रसाद ने भी संबोधित किया। मंच संचालन डॉ. कसीम अख्तर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सजल प्रसाद ने किया।
समारोह का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुल-गीत से हुआ। जबकि समापन राष्ट्रगान से हुआ। मारवाड़ी कॉलेज के खेल प्रभारी डॉ. देबाशीष डांगर, पीटीआई प्रभारी रविकांत गुंजन, सहायक रवि कुमार सहित सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी, छात्र अमन, बिट्टू, विक्की ठाकुर, लाडला नफ़ीस, नदीम, बख्तियार आदि छात्र मौजूद थे।
विभिन्न स्पर्द्धाओं में हुए मुकाबले
पुरुष संवर्ग के एकल मुकाबले में डी.एस. कॉलेज के मोहित कुमार विजेता व डी. एस. कॉलेज के ही सच्चिदानन्द ठाकुर उपविजेता बने। पुरुष डबल मुकाबले में के बी झा कॉलेज, कटिहार विजेता एवं मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज उपविजेता हुआ।
महिला संवर्ग के एकल मुकाबले में पूर्णियाँ महिला कॉलेज की प्रिया कुमारी विजेता एवं पूर्णियाँ महिला कॉलेज की ही जयंती कुमारी उपविजेता बनीं। महिला डबल मुकाबले में पूर्णियाँ महिला कॉलेज विजेता एवं के बी झा कॉलेज उपविजेता हुआ। मिक्स्ड डबल में के.बी.झा कॉलेज विजेता एवं मारवाड़ी कॉलेज उपविजेता हुआ।