किशनगंज /सागर चन्द्रा
मुख्यालय के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। शराब के नशे में दोनों आरोपी कोचाधामन थाना क्षेत्र के बरबट्टा बाजार में हंगामा कर रहे थे। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मुख्यालय को दे दी।
मुख्यालय की सूचना पर उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने मामले की जांच का जिम्मा एएसआई रंजीत कुमार साह को सोंपा। बरबट्टा बाजार पहुंचने पर दोनों आरोपी को शराब के नशे में हंगामा करते पाया गया। जिसे फौरन हिरासत में ले लिया गया। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर बरबट्टा वार्ड नंबर दो निवासी गणेश कुमार महतो पिता अशरफी महतो और चंदन कुमार चौधरी पिता सत्यनारायण चौधरी के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया।